Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDistrict Magistrate Ensures Fair Local Body Elections with Training for Election Personnel

अधिकारियों के लिए पहले चरण का मतदान प्रशिक्षण 13 से

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने स्थानीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 12 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकायों को निष्पक्ष और शांतिपर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। अधिकारियों के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। जिलाधिकारी ने रविवार को कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को तय नियमों व प्रक्रियाओं तथा आदर्श आचार संहिता की समुचित जानकारी देते हुए इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का पहले चरण का प्रशिक्षण सोमवार 13 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सुमन सभागार में आयोजित होगा।

जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियों में डीएम ने मतदान से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अन्य कार्मिकों से भी पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन पत्र मतदान की तिथि से सात दिन पूर्व तक अर्थात 16 जनवरी तक प्राप्त कर उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही या आचार संहित का उल्लंघन बरदाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सीडीओ एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें