Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDistrict Level Essay and Painting Competition Celebrated on Renewable Energy Day in Uttarkashi

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

उत्तरकाशी में धूमधाम से मनाया गया अक्षय ऊर्जा दिवस उत्तरकाशी में धूमधाम से मनाया गया अक्षय ऊर्जा दिवस उत्तरकाशी। संवाददाता अक्षय ऊर्जा दिवस पर पीएम श

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 14 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय ऊर्जा दिवस पर पीएम श्री राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग की निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न तथा नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में शनिवार को अक्षय ऊर्जा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र में रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। वहीं इसके बाद जिला स्तरीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में में अनीश भंडारी और सीनियर में सौरभ सिंह पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश भट्ट व रोहित आर्य प्रथम रहे। जबकि पदमा जोशी, संजीता राणा, वर्षा देव व नंदनी पयाल दितीय स्थान पर रहे। वहीं सूरज रावत, दिव्यम नेगी, मल्लिका शाही व सचिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिनको मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल द्वारा क्रमशः 2000, 1500 तथा 1000 की नगद धनराशि और प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा अभिकरण से नवीन रांगड़, प्रभारी प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार, अकलानन्द भट्ट, कार्यक्रम संचालक शैलेन्द्र नौटियाल, अखिलेश व्यास, गिरीश असवाल, अतोल सिंह महर, उपेन्द्र भण्डारी, ओमप्रकाश बडोनी, प्रभाकर सेमवाल , गिरीश खण्डूड़ी, नीलम राणा, सविता नौटियाल सहित सभी शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें