लेखा-जोखा न देने वाले प्रत्याशियों को नोटिस देकर सचेत करें
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने 23 जनवरी को होने वाले नागर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा समय पर न देने वाले...
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान एवं 25 जनवरी को निर्धारित मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कहा कि तय समय पर निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों को नोटिस देकर सचेत करें। नियमानुसार निर्वाचन व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों को अगले चुनावों को लिए अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अब प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को को परखें और कोई कमी पाए जाने पर उसे तुरंत दूर करवाएं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में डीएम बिष्ट ने कहा कि चुनाव का अंतिम सप्ताह काफी संवेदनशील है, लिहाजा पूरी सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखें। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान आगामी 22 जनवरी को होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।