उत्तरकाशी में बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
- शिवरात्री पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय शिवरात्री पर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय - गंगोत्री से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवडियों ने

सावन माह की महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर सहित जिले भर के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगोत्री से जल लेकर पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य अपने-अपने गृह क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी की। सावन माह की महाशिवरात्रि पर शुक्रवार सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए कतारें लगनी शुरू हो गई थी। यहां जिला मुख्यालय में लोग सुबह चार बजे ही मर्णिकर्णिका घाट में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। वहीं इसके अतिरिक्त रुद्रेश्वर, ज्ञानसू स्थित नमर्देश्वर मंदिर, जोशियाड़ा में कालेश्वर मंदिर, संग्राली में विमलेश्वर, ज्ञाणजा में ज्ञानेश्वर, नाकुरी में नागेश्वर सहित पुजारगांव धनारी में सिद्धेश्वर और पिपली धनारी में स्थित धनेश्वर आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही और शिवालय ओम नम: शिवाय के मंत्र और बमबम भोले के जयकारों से गूंजते रहे। वहीं शिवरात्री पर स्थानीय कांवड़िये भी गंगोत्री से गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए इन मंदिरों में पहुंचे और अपनी कांवड़ यात्रा और ब्रत को पूरा किया। मान्यता है कि नगर के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक का बड़ा धार्मिक महत्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।