उत्तरकाशी में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग
भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे महत्वपूर्ण धामों के कारण...

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व जिला महामंत्री भाजपा विजय बहादुर सिंह रावत ने सरकार से उत्तरकाशी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा। रावत ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री पड़ते हैं, जहां हर साल लाखों की तादाद में यात्री और पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन मेडिकल सुविधाओं की दिशा में इस जनपद को अभी तक बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि जिले के चिन्यालीसौड़, ब्रह्मखाल, डुंडा धनारी, भटवाड़ी आदि किसी भी स्थान पर एक मेडिकल कॉलेज खोला जाना अति आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।