करंट लगने से दैनिक मजदूर गंभीर रूप से घायल
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र के बरोल उड़ारी गाड में विद्युत लाईन पर कार्य कर रहे एक दैनिक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से...
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र के बरोल उड़ारी गाड में विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे एक दैनिक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बारिश के चलते चिन्यालीसौड़ के दिचली क्षेत्र में गत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी थी। शुक्रवार को विद्युत विभाग में दैनिक मजदूरी पर कार्य करने वाला बरोल उडारी गाड़ निवासी दिलबर सिंह पंवार पुत्र वीर सिंह ने सट डाउन लेकर विद्युत लाईन पर कार्य कर रहा था की। इसी दौरान चिन्यालीसौड़ में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों ने सट डाऊन हटा दिया और लाईन चालू कर दी। इससे दिलबर सिंह करेंट की चपेट में आ गया और झूलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद आसपस के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्डोगी में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रैफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।