मोरी के देवरा गांव में गेंद का मेला सम्पन्न
मोरी, संवाददातामोरी, संवाददाता मोरी ब्लॉक के देवरा गांव में आयोजित गेंद के मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मेले अंतिम दिन साठी तोक द्वारा
मोरी ब्लॉक के देवरा गांव में आयोजित गेंद के मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मेले अंतिम दिन साठी तोक द्वारा पाण्साई तोक को 1 के मुकाबले 4 गोल से शिकस्त दी । मोरी ब्लॉक के सिंगतूर पट्टी के देवारा गांव में आयोजित होने वाला गेंद का मेला 25 गांव का मेला है। गत दिवस मकर संक्रांति के दिन से शुरू हुए इस मेले को क्षेत्रे के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गेंद का यह मेला महाभारत के युद्ध के प्रतीकात्मक रूप में कौरव साठी और पांडव पांसाई के मध्य दानवीर कर्ण महाराज के वीर हिल्कुआ देवता के सानिध्य में देवरा गांव के अग्राटे भाइयों के द्वारा खिलाया जाता है। गेंद के मेले में मोरी सहित पुरोला, बड़कोट हिमाचल प्रदेश के डोडरा, कवार एवं रोहरु से भी लोग पहुंचते है। इस मौके पर अनिल रांगड़ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोरी, राजमोहन सिंह रांगड़, दिनेश रांगड़, वीरेंद्र पंवार, सोबत सिंह रांगड़, दीवान सिंह पंवार, बक्शी सिंह पंवार,जाज मोहन सिंह रावत, घनश्याम डिमरी, सोबत सिंह रावत,रणदेव सिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।