Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCongress Demands Resignation of Uttarakhand Finance Minister After Controversial Remarks

चिन्यालीसौड़ में कांग्रेसियों ने मंत्री से मांगा इस्तीफा

चिन्यालीसौड़, संवाददाता। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व जिले प्रभारी मंत्री के बयान से

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 22 Feb 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
चिन्यालीसौड़ में कांग्रेसियों ने मंत्री से मांगा इस्तीफा

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व जिले प्रभारी मंत्री के बयान से भड़के कांग्रेसियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के पार्टी कार्यकर्ताओं, उत्तराखंड आंदोलनकारियों और व्यापारियों ने सदन में पहाड़ियों पर दिये अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल मंत्रीमंडल से निष्कासित करने की मांग की है। इस मौके पर शूरवीर रांगड़ ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादतें दी हैं और जिस तरह से पहाड़ियों के विरुद्ध इस तरह से विधानसभा में बयानबाजी की जा रही है। यह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी के बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ियों पर गलत टिप्पणियां की जा रही हैं, यह सही नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, सरोप गुनसोला, मनबीर लाल, जयेंद्र, नरेंद्र पंवार, राधेश्याम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें