Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीCollege Students Learn Entrepreneurship Skills for Self-Employment in Purola

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

-महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सीखेंगे उद्यमिता से स्वरोजगार के गुर। बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में बुधवार से उत्तराखंड सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 20 Nov 2024 03:33 PM
share Share

-महाविद्यालय के छात्र सीखेंगे उद्यमिता से स्वरोजगार के गुर पुरोला,संवाददाता। बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में बुधवार से उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उद्यमिता योजना के अंतर्गत बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश रतूड़ी, उद्यमिता के नोडल डॉ विनय नौटियाल आदि ने किया। इस अवसर पर ईडीआईआई के विशेषज्ञ सुमित कुमार, डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ विशम्बर जोशी भी रहे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ विनय नौटियाल ने कहा कि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से संचालित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यम स्थापित करने एवं स्वरोजगार अपनाने हेतु सभी आवश्यक ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के माध्यम से व्यापार योजना तैयार करना, वित्तीय प्रबंधन, विपणन कौशल, व्यवसाय प्रबंधन के तकनीकी पहलू, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया आदि कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ दीपक चौहान, कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ बिशम्बर जोशी, आरएल आर्य, गौहर फातिमा, बीएस चौहान, डॉ तबस्सुम, डॉ स्वाति शर्मा, डॉ बबिता भट्ट, विनोद कुमार, जगन्नाथ असवाल, मनबीर रावत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें