सीएससी में फिर से शुरू होंगी आधार सेवाएं
चिन्यालीसौड़, संवाददाता। चिन्यालीसौड़ में विकासखंड के 100 से भी अधिक गांव के लोग कॉमन सर्विस सेंटर में फिर से आधार से संबंधित सेवाएं ले सकेंगे। युनीक

चिन्यालीसौड़ में विकासखंड के 100 से भी अधिक गांव के लोग कॉमन सर्विस सेंटर में फिर से आधार से संबंधित सेवाएं ले सकेंगे। युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार नंबर की सुरक्षा पर उठे विवाद सहित कई कारणों के बाद चिन्यालीसौड़ विकासखंड का कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) की सेवाएं बंद कर दी थीं। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने बताया कि 3 मार्च से सीएससी में आधार से संबंधित सभी सेवाएं एक बार फिर से बहाल हो जाएंगी। युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन केंद्रों को फिर से आधार से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दे दी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगा। उन्हें आधार कार्ड बनवाने या उससे जुड़े किसी अन्य काम के लिए जिला मुख्यालय में नहीं भटकना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।