बाल शोध मेले में छात्रों ने लागए विभिन्न स्टॉल
बड़कोट। संवाददाता बड़कोट। संवाददाता पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में अयोजित बाल शोध मेले में छात्र-छात्राओं ने स्थानीय पकवानों के
पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में बाल शोध मेले का आयोजन शनिवार को किया गया। मेले में छात्र-छात्राओं ने स्थानीय पकवानों के साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शनिवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री जो बनाई गई थी, उसको स्टॉल के रूप में प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के प्रशिक्षक हेमू बिष्ट, संजय भट्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित भाषा स्टॉल, गणित स्टॉल, क्राफ्ट स्टाल, म्यूजिकल स्टॉल, ईवीएस स्टाल, पुस्तकालय, बाल वाटिका और स्थानीय पकवान के स्टाल का निरीक्षण किया। इस बार शोध मेले में बाल कलाकारों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित लोकल गीत, हिमाचली गीत, नुक्कड नाटक,और पीएम श्री योजना के अंतर्गत डिबेट क्लब एवं सिंगल डिबेट की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी कार्यक्रम किए जाते हैं वह बड़े सराहनीय, प्रशंसनीय और उल्लेखनीय रहते हैं, जिसमें सभी सम्मानित समस्त अभिभावक, शिक्षक और संस्थाओं का विशेष सहयोग रहता है। मौके पर टीकाराम रावत, शेखर सिंह राणा,परशुराम जगूड़ी, अवनीश शुक्ला, प्रकाश, सुरेश सिंह चौहान, रितिका आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।