मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज उत्तरकाशी में
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चिन्यालीसौड़ तहसील के टिपरी बिष्ट गांव में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट और डुंडा तहसील के ग्राम चकोन...
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चिन्यालीसौड़ तहसील के टिपरी बिष्ट गांव में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट और डुंडा तहसील के ग्राम चकोन धनारी में 25 किलोवाट क्षमता की पिरुल परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह साढे़ 9 बजे चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम कार से 10.35 पर ग्राम इन्द्रा टिपरी गांव पहुंचेंगे और 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.25 बजे डुंडा ब्लॉक के ग्राम चकोन धनारी पहुंचेंगे और 25 किलोवाट क्षमता की पिरुल परियोजना का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 2.10 बजे मातली हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां थोड़ी देर विश्राम के बाद वह हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान सीएम के साथ सचिव ऊर्जा राधिका झा और ज्योति नीरज खैरवाल भी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।