होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व सावधानी को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमो की अनदेखी व होम क्वारंटाइन का अनुपालन न करने पर नगर पंचायत पुरोला निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध...
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व सावधानी को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की अनदेखी व होम क्वारंटाइन का अनुपालन न करने पर नगर पंचायत पुरोला निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस ने 188 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है। कोविड 19 मजिस्ट्रेट अवधेष बिजल्वाण ने कहा कि पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में निवास करने वाले सोनू कुमार पुत्र राम सिंह के गत तीन दिन पहले देहरादून से पुरोला आया ।जिसको एहतियातन के तौर पर होम क्वारंटाइन में रखा गया था। लेकिन वह कोरोना माहमारी एवं आपदा प्रवंधन अधिनियमो का उलंघन कर खुलेआम बाज़ार में घूमता मिला जो कि अपने परिवार के साथ- साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी जिस पर सोनू कुमार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई भी क्वारंटाइन में रह रहा व्यक्ति नियमों का उलंघन करते हुए मिलता है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।