Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsCandle March in Pahalgam Protests Innocent Civilian Killings Demands Action Against Pakistan

कश्मीर पहलगाम हमले को लेकर निकाला कैंडल मार्च

कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकाला। उन्होंने पाकिस्तान का पुतला जलाया और भारत सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। व्यापार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 25 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर पहलगाम हमले को लेकर निकाला कैंडल मार्च

कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की घटना को लेकर गुरुवार सांय को नौगांव मुख्य चौराहे पर व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने कैंडिल मार्च निकालकर शोक सभा अयोजित की। इस मौके पर व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और भारत सरकार से जवाबी कार्रवाई करने की मांग की। व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कबूल चंद पंवार ने बताया कि सरकार ने आतंकवाद को जन्म देने वाले पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है और सभी देशवासियों को एकजुट होकर सरकार और आतंकवाद से लड़ना चाहिए।

इस मौके पर हरदेव राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, पूलम पंवार ,जगजीवन बंधानी, श्वेता बंधानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता,आनंदी राणा, पिंकी रावत,अनिल कुकरेजा, मोहन आर्य, जोगेश्वर नौटियाल, जगेन्दर नौटियाल, जगदीप रावत भाजपा मंडल महामंत्री प्रताप चौहान, अभिषेक उनियाल ,नवीन उनियाल गिरवीर राणा,राजेश कुमार, डाक्टर मेजर बच्चन सिंह, सर्वेश्वर वासू, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें