बस के जखोल से दो किमी दूर जाते ही सुनाई दी चीखें
मोरी। बुधवार छह बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जखोल से देहरादून के लिए चली। बस ने जखोल गांव से करीबन दो किलोमीटर का सफर तय किया ही था कि अचानक बाहर ख
बुधवार छह बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जखोल से देहरादून के लिए चली। बस ने जखोल गांव से करीबन दो किलोमीटर का सफर तय किया ही था कि अचानक बाहर खेतों में पलटी बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनाई दी। सुनकुंडी गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बस में सवार पंडित केशव प्रसाद निवासी पोरा तहसील पुरोला निवासी ने बताया कि वह चालक के बराबर वाली सीट पर बैठा हुआ था। उसके पास जैसे ही परिचालक किराया लेने आया तो अचानक बस सड़क से बाहर जा चुकी थी। बस से बाहर निकलने के बाद राहगीरों ने अपने परिजनों एवं प्रशासन को फोन किया व फोटो ग्रुपों में डाली। घायलों को लेने 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियां पहुंची जिनके माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। साएचसी मोरी के प्रभारी डा. नितेश रावत ने बताया कि गंभीर घायलों को दून अस्पताल रेफर किया एवं अन्य घायलों को उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।