Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBus Accident in Uttarakhand Injuries Reported as Vehicle Overturns

बस के जखोल से दो किमी दूर जाते ही सुनाई दी चीखें

मोरी। बुधवार छह बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जखोल से देहरादून के लिए चली। बस ने जखोल गांव से करीबन दो किलोमीटर का सफर तय किया ही था कि अचानक बाहर ख

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 15 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार छह बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जखोल से देहरादून के लिए चली। बस ने जखोल गांव से करीबन दो किलोमीटर का सफर तय किया ही था कि अचानक बाहर खेतों में पलटी बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनाई दी। सुनकुंडी गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बस में सवार पंडित केशव प्रसाद निवासी पोरा तहसील पुरोला निवासी ने बताया कि वह चालक के बराबर वाली सीट पर बैठा हुआ था। उसके पास जैसे ही परिचालक किराया लेने आया तो अचानक बस सड़क से बाहर जा चुकी थी। बस से बाहर निकलने के बाद राहगीरों ने अपने परिजनों एवं प्रशासन को फोन किया व फोटो ग्रुपों में डाली। घायलों को लेने 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियां पहुंची जिनके माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। साएचसी मोरी के प्रभारी डा. नितेश रावत ने बताया कि गंभीर घायलों को दून अस्पताल रेफर किया एवं अन्य घायलों को उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें