Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBSNL Meeting Strengthening Communication in Uttarkashi District

बीएसएनएल की सेवा दूरस्थ और अछूते क्षेत्रों में भी पहुंचाएं

-21 साईट्स को फोर-जी सेवा से जोड़ने की स्वीकृति डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 5 Jan 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में संचार व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने तथा दूरस्थ व अछूते क्षेत्रों को संचार सुविधा के दायरे में लाए जाने के लिए तत्परता से काम करने को कहा। कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सीमांत नेलांग-जादुंग क्षेत्र से लेकर हिमाचल से सटे मोरी ब्लॉक तक के दूरस्थ गावों की दूरसंचार समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी होने के नाते बीएसएनएल को सीमांत उत्तरकाशी जिले में दूरसंचार सेवाओं के तेजी से विस्तार पर विशेष ध्यान देना होगा। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा एवं पर्यटन की दृष्टि से उत्तरकाशी जिले का विशेष महत्व है। हर साल यहां लाखों की संख्या में तीर्थयात्री एवं पर्यटकों का अवागमन होता है। लिहाजा यात्रा पड़ावों व मार्गों के साथ ही पर्यटन स्थलों पर गुणवत्तापूर्ण व निर्बाध संचार सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके लिए निर्माणाधीन व स्वीकृत टावरों का काम जल्द पूरा करने के साथ ही मौजूदा सेवाओं का अपग्रेडेशन भी किया जाय। जिलाधिकारी ने दूरसंचार सुविधाओं से वंचित दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना के काम में तेजी लाने और छूटे गांवों को संचार सुविधा प्रदान करने हेतु भी प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। कहा कि बीएसएनएल की परियोजनाओं में आने वाली कठिनाइयों और अड़चनों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा सहित बीएसएनल एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

21 साइट्स को फोर-जी सेवा से जोड़ने की स्वीकृति

बैठक में बीएसनएल के डीजीएम राकेश चौधरी तथा एजीएम अनित कुमार ने जिले में बीएसएनएल की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं मोबाइल टावरों के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 21 साइट्स को फोर-जी सेवा के दायरे में लाए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि चरबद्ध ढंग से टू-जी टावर्स को अपग्रेड किया जा रहा है और चारधाम यात्रा मार्गों पर सेवाओं को बेहतर करने के साथ ही जिले के दूर-दराज के अनेक गांवों को दूरसंचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 27 टावर्स की स्थापना का काम प्रगति पर है। यह सभी काम आगामी मार्च माह तक संपन्न कराए जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा सुझाए जाने वाले अन्य स्थानों पर भी टावर्स की स्थापना के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें