Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBJP District President Confident of Positive Environment for Upcoming Municipal Elections

भाजपा के पक्ष में है सकारात्मक माहौल: सत्येंद्र

भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल है। सभी कार्यकर्ता और बूथ कमेटियां बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 16 Jan 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि निकाय चुनाव में जिले की सभी पांच सीटों पर भाजपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल है। चुनाव में भाजपा के संगठात्माक रूप से सभी कार्यकर्ता, बूथ कमेटियां व पन्ना प्रमुख योजनाबद्ध तरीके से बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं। बड़कोट में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि भाजपा विकास के मॉडल के तहत केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है, इसी आधार पर निकाय चुनाव में जनता ने भी मन बना लिया है कि नगर निकाय में भाजपा प्रत्याशी को ही चुनेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के संवैधानिक प्रक्रिया से बाहर जा कर पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर भरत सिंह रावत, चंडी प्रसाद बेलवाल, हरिमोहन सिंह, रमेश रावत, विनोद राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें