पर्यावरण संरक्षण नाटक में बिरजा इंटर कॉलेज प्रथम
चिन्यालीसौड़, संवाददाता। सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव पीएम राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में शनिवार को विधिवत संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि खंड
सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव पीएम राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में शनिवार को विधिवत संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान जूनियर स्तर पर आयोजित नाटक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता में बिरजा इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता हिंदी में तथा अंग्रेजी में बिरजा इंटर कॉलेज ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि हिंदी कविता में जीडीएसएस नागनी और अंग्रेजी में जीआईसी कोटधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बिरजा इंटर कॉलेज के बाल वैज्ञानिक प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि मॉडल प्रतियोगिता में बिरजा इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा, जीआईसी चिन्यालीसौड़ द्वितीय स्थान पर रहा।
सीनियर स्तर पर मॉडल प्रतियोगिता में बिरजा इंटर कॉलेज प्रथम तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। कविता पाठन अंग्रेजी में बिरजा इंटर कॉलेज प्रथम व राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी द्वितीय स्थान पर रहा। कविता पाठन हिंदी में राइंका प्रथम स्थान व बिरजा इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। नाटक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता में राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ प्रथम स्थान पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।