Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीB Ed Bridge Course Candidates Demand Justice Allegations Against Government in Nainital High Court

प्रशिक्षितों ने अन्याय का आरोप लगाया

बड़कोट, संवाददाता। बीएड, टीईटी, ब्रिज कोर्स प्रशिक्षित उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिकाकर्ता के रूप में सम्मिलित सभी याचिकाकर्ता की रविवार को एक अहम बै

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 23 Sep 2024 05:01 PM
share Share

बीएड, टीईटी, ब्रिज कोर्स प्रशिक्षित उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिकाकर्ता के रूप में सम्मिलित सभी याचिकाकर्ता की रविवार को एक अहम बैठक आहुत की गई, जिसमें याचिकाकर्ता महात्मा प्रसाद ने सरकार पर बीएड ब्रिज कोर्स टीईटी प्रशिक्षित के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। महात्मा प्रसाद का कहना है कि बीएड ब्रिज कोर्स पूर्णतया नियमावली एनसीटीई एवं मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देशों के आधार पर करवाया गया है, जिसकी मान्यता डाइट डीएलएड के पूर्णता समकक्ष है, लेकिन सरकार के लापरवाही एवं पक्षपात पूर्ण रवैये से बीएड ब्रिज कोर्स वालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। कहा कि न्याय पाने के लिए वे आरपार की लड़ने के लिए तैयार है। इस मौके पर महात्मा प्रसाद, मनवीर रावत, कविता, मनवीर परमार, रविंद्र सजवान, रविंद्र भरतवाल, मनोहर , नवीन सिंह, प्रवीण , सुनीता, सरस्वती, हेमलता बिजल्वाण, हेमलता, शालिनी अग्रवाल, विजय रावत, राकेश लाल, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें