Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीAyushman Arogya Camp Benefits 683 People in Chinyalisaur and Purola Under National Health Mission

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 683 रोगियों की जांच

उत्तरकाशी, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बीते गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं पुरोला में आयुष्मान आरोग्य शिवि

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 23 Aug 2024 03:21 PM
share Share

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बीते गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं पुरोला में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 683 लोग लाभान्वित हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुकरेती द्वारा बताया गया कि शिविर में विभागीय चिकित्सकों सहित सुभारती मेडिकल कॉलेज देहरादून की 10 सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम ने कुल 466 मरीजों का उपचार किया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी आर्य द्वारा जानकारी दी गई कि यमुना वैली के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा शिविर में 217 मरीजों का उपचार किया गया। उक्त दोनों स्थानों पर आयोजित शिविर में 06 माइनर सर्जरी, 58 उच्च रक्तचाप, 46 मधुमेह, 5 मोतियाबिन्द के मरीजों की जांच एवं 48 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, 15 स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, 5 गर्भाशय कैंसर स्क्रीनिंग सहित 66 गर्भवतियों की जांच एवं 99 लैब जांच, अल्ट्रासाउंड जांच एवं एक्स-रे आदि सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें