Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsAutumn Festival in Mori from 9th November

मोरी में शरदोत्सव सांसकृतिक मेला 9 नवम्वर से

मोरी ब्लॉक मुख्यालय में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय शरदोत्सव सांस्कृतिक मेला आगामी 9 नवम्बर से प्रारंभ होगा। जिसके आयोजन के लिए मेला समिति की ओर से जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 3 Nov 2019 04:31 PM
share Share
Follow Us on

मोरी ब्लॉक मुख्यालय में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय शरदोत्सव सांस्कृतिक मेला आगामी 9 नवम्बर से प्रारंभ होगा। जिसके आयोजन के लिए मेला समिति की ओर से जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। शरदोत्सव सांस्कृतिक मेला समिति के अध्यक्ष प्रकाश चौहान ने बताया कि आगामी 9 नवम्वर से चार दिवसीय शरदोत्सव सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस शरदोत्सव सांस्कृतिक मेले में स्थानीय कलाकरों के साथ ही जौनसारी गायक सन्नी दयाल, रेशमा शाह, अतर शाह,व हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग सुरेश शर्मा,राज ठाकुर सहित हिमाचली फोक डांस ग्रुप सिरमोर के कलाकार भी शामिल होंगे। कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ -साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। वहीं मेले में स्थानीय लोगों के लिए झूले,चरखियां,लोकल व्यंजनों के स्टालों सहित विभागीय स्टाल भी लगायें जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें