चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
चिन्यालीसौड़। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की ओर से स्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष की कला एवं विज्ञान संकाय के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विद्यालय की डा. संगीता मिश्रा ने बताया कि...
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की ओर से स्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष की कला एवं विज्ञान संकाय के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विद्यालय की डा. संगीता मिश्रा ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रायें आगामी पांच अगस्त से महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcc.org.in पर अपने आवेदन भर डाउनलोड कर सकते हैं। शुक्रवार को ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में प्राचार्य डा. संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ डिजिटल इंडिया की राह पर चल पड़ा है। प्रवेश प्रक्रिया से लेकर फीस जमा करने तक सारी व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी। कहा कि कला एवं विज्ञान संकाय के स्नातक प्रथम में प्रवेश के लिए आवेदन 5 अगस्त से भरे जायेंगे ।आवेदन पत्र महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcc.org.in से श्रेष्ठता मेरिट एवम पंजीकरण आवेदन पत्र डाऊनलोड कर आवेदन कर सकते है। कहा कि छात्रों को फॉर्म की हार्ड कॉपी व अन्य सभी दस्तावेज 28 अगस्त तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को महाविद्यालय में मास्क पहनकर आने व सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।