Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsAngels Academy Celebrates Annual Function with Cultural Performances in Chinyalisaur

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी गढ़वाली और जौनसारी गीतों की प्रस्तुति

ऐजंल्स एकेडमी चिन्यालीसौड़ में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने गढ़वाली और जौनसारी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने विद्यार्थियों की प्रतिभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 23 Feb 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी गढ़वाली और जौनसारी गीतों की प्रस्तुति

ऐजंल्स एकेडमी चिन्यालीसौड़ में रविवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली और जौनसारी गीतों पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। रविवार को ऐंजल्स एकेडमी में आयेाजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं नगर पालिकाध्यक्ष मनोज कोहली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बिजल्वाण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचानकर निखारने का दायित्व शिक्षण संस्थान व अभिभावकों का है। कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। जनता जितनी ज्यादा साक्षर होगी, देश व समाज उतना ही विकास करेगा। वहीं इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने पंजाबी, राजस्थानी, कुमाऊंनी ,गढ़वाली गीतों पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विद्यालय की पूर्व छात्रा सहायक अभियंता आकांक्षा थपलियाल, डॉक्टर पूर्सिया, नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप में चयनित अवंतिका कैंतुरा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी,रणवीर महंत, चैन सिंह महर, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रमोला चैन सिंह, सविता पवार, लीला रावत, महर, नरेंद्र रावत, पुलम सिंह भंडारी, छात्र सिंह कैंतुरा, विनोद जोशी, सिद्धार्थ नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें