Air Force Conducts 4-Day Exercise at Chinyalisaur Airstrip with AN-32 Aircraft चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास शुरू, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsAir Force Conducts 4-Day Exercise at Chinyalisaur Airstrip with AN-32 Aircraft

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास शुरू

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का चार दिवसीय अभ्यास बुधवार से शुरू हो गया है, जो 26 अप्रैल तक चलेगा। इस अभ्यास में एएन-32 विमान की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया गया। यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 23 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना का अभ्यास शुरू

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर बुधवार से वायुसेना का चार दिवसीय अभ्यास शुरू हो गया है। यह अभ्यास 26 अप्रैल तक चलेगा। वायुसेना की ओर से बहुद्देश्यीय परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया गया। गौरतलब है कि सीमांत जिला उत्तरकाशी की सीमा चीन सीमा से सटी हुई है। एयर फोर्स के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पवन ने बताया कि चार दिवसीय अभ्यास के तहत बुधवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एनएन-32 विमान उड़ान भरकर सुबह 11 बजे चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पहुंचा। जहां लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करीब 12 बजे तक जारी रहा। अभ्यास के बाद वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है, जिसमें पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कराया जाता है। अब तक वायुसेना यहां एएन-32 सहित डोर्नियर, हरक्यूलिस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चिनूक हेलिकॉप्टर, एमआई 17 और अपाचे आदि को उतार चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।