पुरोला में पहले दिन 70 लोगों को लगा कोरोना का टीका
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में कोरोना वैक्सीनेशन लगनी शुरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में कोरोना वैक्सीनेशन लगनी शुरू -टीकाकरण के...
बर्फियालाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें सर्व प्रथम प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पंकज कुमार ने पहला कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।
सोमवार को पुरोला में आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाचिकित्साधिकारी डा. रमेश आर्य ने की। इस मौके पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में टीकाकरण के लिए दो केन्द्र बनवाये गए हैं। जहां स्वास्थ्यकर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जा रहा है। कहा कि टीका बिल्कुल सेफ है किसी प्रकार की कोई समस्या अभी तक देखने को नहीं मिली है। टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरती जा रही है। कोल्ड-चैन के साथ-साथ टीकाकरण केंद में सावधानियां तथा टीकाकरण के उपरांत ऑब्जरवेशन रूम बनाया गया है। जहां टीका लगने के बाद कुछ घण्टे के लिए व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में रखा जा रहा है। कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों में टीके को लेकर काफी उत्सुकता है। उन्होंने कहा कि पल्सपोलियो कार्यक्रम के तहत पहले दिन केवल 70 लोगों को ही टीका लगाया गया। कल से लगातार टीकाकरण जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।