Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशी68 Panchayat representatives received vaccine in Chinyalisaur

चिन्यालीसौड़ में 68 पंचायत प्रतिनिधियों को लगा टीका

चिन्यालीसौड़। हमारे संवाददाता चिन्यालीसौड़। हमारे संवाददाता पंचायत राज विभाग के आदेश के बाद मंगलवार को सभी ब्लॉक कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 18 May 2021 03:30 PM
share Share

पंचायत राज विभाग के आदेश के बाद मंगलवार को सभी ब्लॉक कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के टीकाकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसमें चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय में 68 ग्राम प्रधानों का टीकाकरण किया गया। वहीं सभी कोविड टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी दी गई।

मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की मांग पर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधानों का टीकाकरण किया गया। 68 ग्राम प्रधानों द्वारा मंगलवार के टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाया गया था। एक बजे दोपहर तक सभी 68 पंजीकरण कराए प्रधानों को टीके लगवा दिए गए थे । 81 ग्राम प्रधानों वाली चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के शेष प्रधान जो 44 साल से ऊपर के थे वे पहले ही टीकाकरण करवा चुके है।

इस मौके पर मेडिकल टीम से ग्राम स्तर पर 18 से 44 वर्ष के युवकों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। चिन्यालीसौड़ के प्रधान संगठन के अध्यक्ष कोमल राणा ने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को इस बारे में जागरूक करें और उनको टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ग्राम पंचायतों में टीकाकरण, सैनिटाइजेशन एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें