220 छात्रों ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा
मोरी, संवाददाता। जनपद के सीमावर्ती विकास खण्ड मोरी में शनिवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा में 220 छात्र छात्राओं ने पेपर दिये। मोरी विकास खण्ड के कुल 264
जनपद के सीमावर्ती विकासखंड मोरी में शनिवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा में 220 छात्र छात्राओं ने पेपर दिये। मोरी विकासखण्ड के कुल 264 बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से 220 बच्चे ही शामिल हुए। 44 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए मोरी में दो सेन्टर बनाए गए, जिसमें इन्टर कॉलेज मोरी व इन्टर कॉलेज नैटवाड़ को बनाया गया था। इन्टर कॉलेज मोरी में कुल पंजीकृत बच्चे 144 थे, जिसमें से 123 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 21 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर कॉलेज नैटवाड़ में कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या 120 थी जिनमें से 97 बच्चे ही सामिल हुए एवं 23 बच्चे अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, तहसीलदार जबर सिंह असवाल, मोरी इन्टर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य विशन सिंह रावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।