मोरी में दस दिवसीय एडवेंचर कोर्स शुरू
उत्तरकाशी। संवादातामोरी में दस दिवसीय एडवेंचर कोर्स शुरू उमोरी में दस दिवसीय एडवेंचर कोर्स शुरू में पहली बार एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का आयोजन किया गया।
पर्यटन विभाग की ओर से मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स सोमवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया। दस दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में मोरी, पुरोला एवं नौगांव ब्लॉक की 40 युवक युवतियां प्रतिभाग कर रही है। डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर पर्यटन विभाग के एक्सपीडीशन हॉस्टल खरसाड़ी में पहली बार एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का आयोजन किया गया। सोमवार को शिविर का शुभारंभ डीएफओ टौंस डीपी बलूनी, व जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी ने किया। इस मौके पर जोशी ने बताया कि स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियों की प्रारंभिक जानकारी देने तथ पर्यटन गतिविधियों को आगे बढने के लिए यमुना घाटी के मोरी पुरोला, व नौगांव ब्लॉक के युवक व युवतियों के लिए एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संचालित किया गया है। शिविर में एनआईएम से प्रशिक्षित आठ महिला व पुरूष प्रशिक्षक युवक युवतियों को विभिन्न साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही प्रतिभागियों को संचार, आपदा प्रबंधन व डिजीटल मार्केटिंग की जानकारी भी देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।