Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand bus accident families of the deceased will get Rs 4 lakh and the injured will get Rs 1 lakh CM Dhami annou

अल्मोड़ा बस हादसा, मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को मिलेंगे 1 लाख, सीएम धामी का ऐलान

उत्तराखंड में बस हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक बढ़कर 36 हो गई है। सीएम धामी ने मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

Ratan Gupta अल्मोड़ा, भाषाMon, 4 Nov 2024 03:02 PM
share Share

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक प्राइवेट बस के सोमवार को गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई। घटना में करीब 24 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

पीएम राहत कोष से भी मुआवजा देने का हुआ ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

घायलों में से चार की हालत गंभीर

अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है। इनमें से तीन को विमान के जरिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेजा गया है और एक को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।

बस में सवार थे क्षमता से अधिक यात्री

अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त 43 सीट वाली बस में करीब 60 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्रियों का होना दुर्घटना का कारण हो सकता है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन द्वारा संचालित यह बस गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी से कल शाम रवाना हुई थी और लगभग 250 किलोमीटर दूर कुमाऊं में रामनगर जा रही थी तथा सुबह करीब आठ बजे यह दुर्घटना हुई।

गंतव्य से 35 किमी दूर थी बस

बस अपने गंतव्य रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर थी। जब यह अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद पौड़ी एवं अल्मोड़ा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें