Uttarakhand board exams will start from February 21 this many high school intermediate students will participate उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी शुरू, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट इतने छात्र होंगे शामिल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand board exams will start from February 21 this many high school intermediate students will participate

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी शुरू, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट इतने छात्र होंगे शामिल

  • हाईस्कूल में 1,13,688 व इंटर में 109,699 परीक्षार्थी पंजीकृत किए हैं। दोनों कक्षाओं में 223387 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी तक कराई जाएंगी।

Prashant Singh नई दिल्ली पटना, हिन्दुस्तान टीम।, indiaMon, 13 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी शुरू, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट इतने छात्र होंगे शामिल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी।

शनिवार को शिक्षा बोर्ड रामनगर के सभागार में बैठक में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल और 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हाईस्कूल में 1,13,688 व इंटर में 109,699 परीक्षार्थी पंजीकृत किए हैं। दोनों कक्षाओं में 223387 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी तक कराई जाएंगी।

बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराने का समय निश्चित किया गया है। दिव्यांग बच्चों को प्रत्येक घंटे 20 मिनट की छूट दी जाएगी। प्रश्न पत्रों के वाचन के लिए सभी विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।