आसमान से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग का देहरादून समेत 6 जिलों में बारिश पर अलर्ट
मौसम विभाग की बारिश पर जारी अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट सामने आया है। आईएमडी की ओर से मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में रविवार को छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की बारिश पर जारी अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
वहीं राज्य के सभी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की संभावना है। इसी के साथ ही लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। बारिश के बाद भूस्खलन से सड़कों के बंद होने का भी सिलसिला जारी हो जाता है, जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।
देहरादून में उमस, बढ़ा तापमान
देहरादून में दिनभर धूप निकली और उमस से लोग परेशान रहे। देहरादून में तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर में भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 25, पंतनगर में 35.4 एवं नई टिहरी में 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मैदानी इलाकों में बढ़ा पारा
उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में पारा बढ़ने से लोगों के एक बार फिर जमकर पसीने छूटे। रुद्रपुर, रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में पारा बढ़ने के साथ ही लोगों को दोबारा गर्मी का एहसास हुआ। लोग एसी और कूलर का सहारा लेते दिखाई दिए। इसके अलावा, मैदानी शहरों में उमस बढ़ने से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।