Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There was relief for a few days then pollution brought trouble air quality deteriorated in Dehradun

कुछ ही दिन मिली राहत फिर प्रदूषण से आई आफत, देहरादून में खराब हुई आबोहवा

  • देहरादून में मंगलवार को वह मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। मंगलवार को दून में एक्यूआई 116, काशीपुर में 145 और ऋषिकेश में 92 दर्ज किया गया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:10 PM
share Share

कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। देहरादून में आबाहवा फिर से प्रदूषित हो गई है। सोमवार को एक्यूआई 14 दिन बाद संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया था।

मंगलवार को वह मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। मंगलवार को दून में एक्यूआई 116, काशीपुर में 145 और ऋषिकेश में 92 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मौसम विभाग के अफसरों के मुताबिक हवाओं की गति एवं वातावरण में धूल और धुएं के कणों पर प्रदूषण का स्तर निर्भर करता है।

हवाएं जब कमजोर होती है, तो प्रदूषण के कण जमे रहते हैं और दूर नहीं जा पाते। कूड़ा जलाने एवं निर्माण कार्यों, सड़कों की धूल से प्रदूषण फैलता है।

दिन में गर्मी, रात को सर्दी

देहरादून में अभी दिन में गर्मी एवं रात को सर्दी हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस मौसम में अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बोले, मौसम दिन में अभी शुष्क बना रहेगा। रात में हवाएं तेज चलने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें