Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsYouth Congress Launches My Vote My Right Program to Combat Voter Fraud in Uttarakhand

युवा कांग्रेस फर्जी वोटरों का करेगी खुलासा: रावत

युवा कांग्रेस ने 'मेरा वोट मेरा अधिकार' कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में फर्जी वोटिंग की समस्या से निपटना है। जिला प्रभारी अंशुल रावत ने कहा कि भाजपा आम लोगों के वोट डालने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 8 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
युवा कांग्रेस फर्जी वोटरों का करेगी खुलासा: रावत

युवा कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम के जिला प्रभारी अंशुल रावत ने कहा कि भाजपा आम लोगों के वोट डालने के अधिकार पर भी अब डाका डालने लगी हैं। उत्तराखंड में बीते निकाय चुनाव और विभिन्न प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोट के कई मामले सामने आए हैं। इसे रोकने के लिए युवा कांग्रेस टिहरी जिले में मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। शनिवार को जिला कांग्रेस के कार्यालय में अंशुल ने प्रेसवार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में देखा जा रहा है कि कांग्रेस समर्थकों के साथ छलावा कर उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब किए जा रहे हैं। ये नाम किसके कहने पर काटे जा रहे हैं, इसका कोई रिकॉर्ड भी सामने नहीं है। जबकि, बिना सहमति के किसी का नाम नहीं काटा जा सकता है। इसके लिए युवा कांग्रेस ने टिहरी जिले में अभियान चलाने का काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत नाम कटने वालों की जानकारी आरटीआई के तहत मांग कर खुलासा किया जाएगा। वोट से वंचित रहने वालों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुलासा किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, कपिल जोशी, वैभव, गौतम, दीपक, शिवम, गजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें