Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsYouth Committee Plans High-Tech Ramleela Performance This May-June

रामलीला मंचन को बैठक में चर्चा की

नई टिहरी, संवाददाता। नव युवक अभिनय श्रीकृष्ण लीला समिति के सदस्यों ने बौराड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैठक कर आगामी मई-जून में प्रस्तावित रामलील

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 24 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
रामलीला मंचन को बैठक में चर्चा की

नव युवक अभिनय श्रीकृष्ण लीला समिति के सदस्यों ने बौराड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में बैठक कर आगामी मई-जून में प्रस्तावित रामलीला मंचन को लेकर चर्चा करते हुए इसे पिछली बार से अधिक भव्य और हाइटेक बनाने का निर्णय लिया। समिति के संयोजक देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला को देखने के लिए रामलीला स्थल तक आवागमन के लिए दर्शकों के लिए बस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए रामलीला समिति नगर पालिका और निजी विद्यालयों के संचालकों से सहयोग मांगेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य आंदोलनकारी डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने बताया 27 फरवरी को गीता भवन मंदिर में इस बाबत एक और आवश्यक बैठक की जाएगी। जिसमे रामलीला समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बताया कि रामलीला के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष समिति गठित की जाएगी। जो शहर और आसपास के क्षेत्र में सोशल मीडिया के अलावा विभिन्न माध्यमों से रामलीला मंचन का प्रचार प्रसार करेंगी। अधिकाधिक लोगों तक रामलीला का प्रसारण हो इसके लिए हाइटेक तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा।

इस मौके पर रंगकर्मी महीपाल सिंह नेगी, राकेश लांबा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल, नवीन सेमवाल, रवीश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत, लववीर चौहान, नंदू वाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, गंगाभगत नेगी, राजीव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें