Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsVirendra Datt Semwal Becomes New Vice Chairman of Handloom and Handicraft Development Council

स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का रहेगा प्रयास : सेमवाल

हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के नए उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। सेमवाल ने कहा कि वह 40 वर्षों से इस उद्योग में कार्यरत हैं और घनसाली विधानसभा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 8 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का रहेगा प्रयास : सेमवाल

हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने दायित्व मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी संगठन का आभार जताया है। मंगलवार को प्रेसवार्ता कर सेमवाल ने कहा कि वह पिछले करीब 40 वर्षों से हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योग के क्षेत्र देश-विदेशों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव तक वह सरकार की योजनाओं को पहुंचाना चाहते हैं। स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसलिए उन्होंने हतकरघा एवं हस्तशिल्प विभाग की जिम्मेदारी के लिए सीएम से आग्रह किया। इस विभाग में पीएम मोदी का भी विशेष फोकस रहा है। कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, विष्णु प्रसाद सेमवाल, गिरीश नौटियाल, प्रदीप जोशी, सोहन लाल रतूड़ी, किशन रावत, मनमोहन डिमरी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें