Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsVinod Kandari Inaugurates Footbridges and Launches Amrit 2 0 Scheme in Devprayag

देवप्रयाग में 7.75 करोड़ से बने पुलों का लोकार्पण

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अलकनंदा स्थित टोड़ेश्वर टापू से संगम व श्री रघुनाथ मन्दिर को जोड़ने वाले 7.75 करोड़ में निर्मित दो पैदल पुलों का लोका

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 18 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बुधवार को अलकनंदा स्थित टोडेश्वर टापू से संगम और श्री रघुनाथ मन्दिर को जोड़ने वाले 7.75 करोड़ में निर्मित दो पैदल पुलों का लोकार्पण किया। वहीं तीर्थ नगरी देवप्रयाग के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत बनने वाली साढ़े 14 करोड़ की पंपिंग योजना का शिलान्यास भी किया। बुधवार को विधायक कंडारी ने राज्य योजना के तहत पौड़ी टिहरी जिले को जोड़ने वाले 70 मीटर व 45 मीटर स्पान के दो पैदल पुलों को जनता के लिए समर्पित किया। विधायक कंडारी ने कहा कि इन पुलों से देशभर के तीर्थ यात्री और पर्यटक वाहनों से संगम व मन्दिर के निकट आसानी से पहुंच पाएंगे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. राजेश अग्रवाल का पुल निर्माण का सपना आज साकार हुआ है। वहीं अमृत 2.0 योजना से भागीरथी पर बनने वाली पंपिंग योजना से 22 हजार से अधिक लोग लाभांवित होंगे। जल निगम की ओर से 30 वर्षों के लिए डिजाइन की गयी योजना में 1.5 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट व 100 व 70 केएलडी के तीन टैंक बनाये जायेंगे। विधायक ने कहा कि देवप्रयाग में आस्था पथ का निर्माण जल्दी ही होगा। जबकि जर्जर अलकनंदा झूला पुल की डीपीआर बनने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, वह अभी तक 80 लाख की विधायक निधि देवप्रयाग क्षेत्र के विकास के लिए जारी कर चुके हैं। इस मौके पर एसई लोनिवि मनोज बिष्ट, ईई मो. आरिफ खान, ईई जल निगम डॉ. आरबी बेलवाल, श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, सचिव रजनीश मोतीवाल, भाजपा अध्यक्ष शशि ध्यानी, डॉ. बीएस रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल, नीता ध्यानी, रेखा भट्ट, सरिता डोभाल, अतुल कोटियाल, गगन जोशी, मुकेश भट्ट, दिनेश सिंह, सुरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें