Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsVillagers Protest Against Water Crisis in Devprayag Block Highway

देवप्रयाग की भरपूर पट्टी के लोगों ने पानी के लिए दिया धरना

देवप्रयाग की भरपूर पट्टी के कई गांवों में पेयजल संकट के खिलाफ ग्रामीणों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर धरना दिया। उन्होंने जलापूर्ति सुचारु न होने तक नेताओं को गांवों में न घुसने देने की चेतावनी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 22 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

देवप्रयाग की भरपूर पट्टी के कई गांवों में लगातार पेयजल संकट बने रहने पर आक्रोशित लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर जीरो बैंड सौड़पानी में सांकेतिक चक्का जाम कर करीब पांच घंटे राजमार्ग पर धरना दिया। ग्रामीणों ने जलापूर्ति सुचारु न होने तक मंत्री, विधायक, सांसद को गांवों में न घुसने देने व उन्हें काले झंडे दिखाने की चेतावनी भी दी है। रविवार को निवर्तमान प्रधान कुर्न पुष्पा रावत की अगुवाई में देवप्रयाग ब्लॉक भरपूर पट्टी के कुर्न, चिलपड़, सौड़, साकनी, सिमसाडा, पाली, तोली, तल्ला, डोबरी, बछेलीखाल आदि के सैकड़ों ग्रामीणों ने जलापूर्ति की मांग को लेकर बदरीनाथ राजमार्ग पर जाम लगाकर धरना दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने, गांवों में पेयजल की आपूर्ति न होने आदि को लेकर जल निगम व जल संस्थान देवप्रयाग के खिलाफ जीरो बैंड सौड़पानी में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सांकेतिक चक्काजाम लगाया। पुष्पा रावत ने कहा कि, पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भरपूर पट्टी के गांवों में आने पर उनका घेराव कर काले झन्डे दिखाकर विरोध किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने जल संस्थान व जल निगम का घेराव कर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि, पेयजल संकट का शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी के समस्त विधायक व पदाधिकारी धरना देंगे। वहीं जल संस्थान ईई नरेशपाल सिंह व ईई जल निगम डॉ. दौलतराम बेलवाल ने मार्च 2025 तक पेयजल समस्या का पूरा समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मार्च तक समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की घोषणा भी की।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक नरेंद्र नगर ओम गोपाल रावत, निवर्तमान क्षेपंस शशि देवी, छात्र नेता अरविंद सिंह, निवर्तमान जिपंस नरेंद्र रावत, पूर्व जिपंस दोगी सरदार सिंह पुंडीर, सीताराम राणाकोटी, घमंड सिंह, जगमोहन सिंह, राकेश सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, वाचस्पति, होशियार सिंह, नवीन भंडारी, सीता देवी, कुशमा देवी, सुनीता देवी, आरती देवी, आरती देवी, राधा देवी, प्रियंका, योगेश डिमरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें