पैराग्लाईडिंग का प्रशिक्षण देकर युवाओं को किया जा रहा तैयार
पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण युवाओं को कर रहा उत्साहित पैराग्लाईडिंग का प्रशिक्षण देकर युवाओं को किया जा रहा तैयार
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रदेश के युवाओं को साहसिक खेलों के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल की गई है। परिषद की ओर से युवाओं को 10 दिवसीय पैराग्लाइडिंग का अभ्यास कराया जा रहा है। यह शिविर टिहरी जनपद के कोटी कॉलोनी में संचालित है। शिविर में पैराग्लाइडिंग मंत्रा के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर में प्रतिभागी युवाओं ने भी अपनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह प्रशिक्षण उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है। उन्हें भविष्य में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की दिशा में मार्गदर्शन मिल रहा है।
इस अवसर पर पैराग्लाइडिंग मंत्रा के प्रशिक्षक आकाश, सुनील व दरम्यान सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।