केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा तैयारी की जानकारी ली
नई टिहरी। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित उप निरीक्षक की लिखित परीक्षा रविवार
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित उप निरीक्षक की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में संपन्न कराई जाएगी। नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी और आईआरबी की लिखित परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी। एसडीएम अपूर्वा सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि में 11 जनवरी रात आठ बजे से 12 जनवरी परीक्षा समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी रहेगी। परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एएसपी जेआर जोशी ने भी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम, सिटिंग प्लान और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।