Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीUttarakhand State Foundation Day Honoring Veterans and Health Checkups in Devprayag

राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

घनसाली-देवप्रयाग में आंदोलनकारियों को स्मृतिचिन्ह किए भेंट देवप्रयाग/घनसाली, हिटी। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 9 Nov 2024 03:37 PM
share Share

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर नगरपालिका परिषद, देवप्रयाग में नगर क्षेत्र के वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी सब्बल सिंह रावत व दिवंगत राज्य आंदोलनकारी जय प्रकाश जोशी की पत्नी मंगला जोशी को सम्मानित किया गया। ईओ राहुल सिंह ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किये। वहीं सीएचसी बागी के चिकित्सक डॉ. फिरोज आलम, सीएचओ अंकिता नेगी व लैब टेकनीशियन सुनील नेगी ने नगर पालिका कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके शुगर व रक्तचाप की जांच की। इस मौके पर सुरेश पंत, महेश चन्द्र, नंद किशोर, विधि कर्नाटक, अनूप कुमार, राजेंद्र, वैष्णो सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं तहसील मुख्यालय घनसाली में राज्य आंदोलन एवं आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। एसडीएम डॉ. अपूर्वा सिंह ने सभी आंदोलनकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि, राज्य आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने अपना बलिदान देकर राज्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें उन्हें सदा याद किया जाएगा। साथ ही सरकार हर वर्ष उन्हें सम्मानित करेगी। एसडीएम ने राज्य आंदोलनकारी डॉ. नरेंद्र डंगवाल, सुरेश गिरी गोस्वामी, उत्तमचंद, ज्ञान सिंह पंवार, लोकेंद्र जोशी तथा इस वर्ष इस वर्ष आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस प्रशासन सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बाल गंगा तहसीलदार बीएस पंवार, नवोदय नेता ओमप्रकाश गंगवाल, तेजराम सेमवाल, गोविंद बडोनी, शक्ति मोहन नौटियाल, विनोद घड़ियाल, काशीराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें