Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Promises Tripling Development in Tehri with Triple Engine Government

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास की गति होगी तेज:धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास की गति तिगुना होगी।कहा कि सरकार टिहरी बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 17 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास की गति तिगुना होगी। उन्होंने कहा कि सरकार टिहरी को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए निरंकर कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप टिहरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष और बोर्ड बना दीजिए, यहां के विकास की गारंटी उनकी है। सीएम ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि नेशनल गेम्स के तहत वाटर स्पोर्ट्स खेलों की मेजबानी टिहरी को मिली है। शुक्रवार को गणेश चौक बौराड़ी में नगर पालिका टिहरी के भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी और वार्ड सभासदों के समर्थन में आयोजित जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी पर्यटन का डेस्टिनशन बनने की ओर अग्रसर है। 1300 करोड़ के टिहरी लेक प्रोजेक्ट से यहां की स्थितियां बदल जाएंगी। टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार। कहा कि टिहरी का दुर्भाग्य रहा है कि जिस दल की सरकार रहती है, उसका नगर पालिकाध्यक्ष नहीं रहता। जिस कारण विकास कार्य ठप हो जाते हैं। सीएम ने कहा कि बीते पांच सालों में टिहरी के पालिका बोर्ड का आकलन कर जनता फैसला करे। भाजपा का अध्यक्ष बना तो एक्ट्रा स्पेश, आंतरिक सड़कें, वृहद ऑडिटोरियम, कोटी कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे, पार्किंग, मनोरंजन पार्क जैसी समस्याएं हल की जाएंगी।

सीएम ने कहा कि सख्त भू-कानून सरकार तुरंत लाने वाली है। सीएम ने कहा कि टिहरी की समस्याएं भाजपा की हल कर सकती हैं। विधायक किशोर उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष के प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी ने टिहरी के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री दिनेश धनाई, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, प्रतापनगर के पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, प्रभारी रमेश चौहान, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण,चुनाव संयोजक देवेंद्र बेलवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी,जिला महामंत्री उदय रावत, राजेंद्र जुयाल, ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, नलिन भट्ट, पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, बेबी असवाल, अनीता कंडियाल, आनंदी नेगी, मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, परमवीर पंवार, रामलाल नौटियाल, विजय कठैत, विनीत उनियाल, प्रताप पंवार, खेमराज रावत, मानवेंद्र रावत, प्रवीन रावत, सरोज बहुगुणा, सुषमा उनियाल, मंजू चंद, विमला खणका,रागिनी भट्ट आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें