खस्ताहाल बने मार्ग पर ग्रामीण सफर करने को मजबूर
देवप्रयाग विधानसभा के टकोली-बगड़वालधार मोटर मार्ग का 11 सालों से डामरीकरण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक ने सीएम से डामरीकरण की घोषणा करवाई थी, लेकिन...
लंबे समय से खस्ताहाल बने देवप्रयाग विधानसभा के टकोली-बगड़वालधार मोटर मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं हो पाया है। जिसके चलते ग्रामीण जानजोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर बने हुए हैं। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की। लोनिवि कीर्तिनगर ने 2023-14 में टकोली-बगड़वालधार 9 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया था। लेकिन 11 साल बीतने पर भी मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। डामरीकरण के अभाव में सड़क पर कई जगह गड्ढे राह चलते लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। जिससे वहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। क्षेत्र के कुंड, भरपूर, उछाउं, कफल्ड, टकोली सहित कई गांवों के ग्रामीण इस मार्ग से आवागमन करते हैं। स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने इस मार्ग का डामरीकरण करवाने की सीएम से घोषणा करवाई थी। बावजूद अभी तक डामरीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
क्षेत्र के निवासी सोहन चौहान, जीएस पुंडीर, सुरेंद्र रावत, आशीष कुमार आदि ने बताया कि मार्ग पर कई जगह मलबा, स्पिल आया हुआ है। जिससे कारण वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। ऐसे में शासन-प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग का सुधारीकरण और हॉटमिक्स डामरीकरण करें। इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता मो.आरिफ खान ने बताया कि पूर्व में सड़क के डामरीकरण के लिए 9.50 करोड़ रूपये की धनराशि का टेंडर जारी किया था। लेकिन कोई भी ठेकेदार इसे क्वालीफाइ नहीं कर पाया। जिसके बाद दोबरा से कार्य की निविदा जारी की गई है। 25 फरवरी को टेंडर खुलेगा। इसके बाद सड़क की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।