छात्र संघ की मांग पर एसआरटी परिसर को मिली बस सेवा
बस संचालन को परिसर में समिति का गठन भी किया गया छात्र संघ की मांग पर एसआरटी परिसर को मिली बस सेवा
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसार बादशाही थौल टिहरी को छात्र संघ की निरंतर की जा रही मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन श्रीनगर ने बस उपलब्ध करवा दी है। यह बस चंबा के निकटस्थ, कोटी कालोनी, भागीरथीपूरम, नई टिहरी व बौराड़ी से छात्रों को लाने और वापस छोड़ने का काम करेगी। सोमवार को एसआरटी परिसर बादशाही थौल के परिसर निदेशक प्रो.एए बौड़ाई ने बताया कि छात्र संघ विगत लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रहा था कि परिसर के आस-पास के क्षेत्रों से छात्रों को आने-जाने के लिए बस सेवा शुरु की जाए। जिस पर परिसर प्रशासन के प्रयास और विश्वविद्यालय से पत्राचार के फलस्वरुप परिसर को एक बस उपलब्ध हुई है। जो छात्र-छात्राओं के समय सारणी अनुसार परिसर के आसपास के स्थान से छात्रों को परिसर में लाने व कक्षाएं समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः वापस छोड़ने का कार्य करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।