Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीUKD protests against the government by taking out a procession

यूकेडी ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर जताया विरोध

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा ने रोजगार की मांग को लेकर घनसाली व चमियाला में जुलूस निकलकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। संगठन से जुड़े लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 25 Jan 2021 06:31 PM
share Share

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा ने रोजगार की मांग को लेकर घनसाली व चमियाला में जुलूस निकलकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। संगठन से जुड़े लोगों ने प्रदेश सरकार को कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार देने को लेकर विफल बताया।

सोमवार को यूकेडी युवा मोर्चा ने घनसाली व चमियाला बाजार में लोगो को रोजगार न मिलने के विरोध में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यूकेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता बालगंगा तहसील लाटा से घनसाली तक हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए निकले। युवा नेता संदीप आर्य ने कहा कि प्रवासी युवा स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए कई माह से चक्कर काट रहे है। लेकिन बैंक अधिकारी उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे है। कई प्रवासी युवाओं से मार्जिन मनी जमा करवाने के बाद उन्हें ग्रांटर लाने को कहा जा रहा है। यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि स्व. इंद्रमणी बडोनी के नेतृत्व में उत्तराखंड की लड़ाई उक्रांद ने लड़ी। जिसमे कई लोगों ने अपनी कुर्बानी दी। लेकिन कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने जिस उद्देश्य के लिए उत्तराखंड का निर्माण हुआ उसकी अनदेखी कर प्रदेश को गलत दिशा में ले जाकर यहां के जल, जंगल व जमीन के साथ ही युवाओं के हक के साथ खिलवाड़ किया है। जिसके लिए यूकेडी पुन उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन खड़ा करेगी। युवाओं ने चेतावनी एक माह के भीतर आवेदकों को ऋण नहीं दिए जाने पर घनसाली-चमियाला के सभी बैंकों में धरना प्रदर्शन व तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के जिला महामंत्री दिनेश नेगी, टिहरी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन चौहान, कमल कान्त, घनसाली विधानसभा अध्यक्ष कमल दास, राम राणा आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन-26एनटीएच2- सोमवार को घनसाली में सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध जताते यूकेडी युवा मोर्चा के लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें