छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना शिक्षकों का लक्ष्य हो
नई टिहरी, संवाददाता। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि विद्या भारती से संबद्ध शिशु और विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के देने के साथ ही उन्हे

जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि विद्या भारती से संबद्ध शिशु और विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के देने के साथ ही उन्हें रचनात्मक, संस्कारवान बनाने का भी काम कर रहे हैं। कहा कि वर्तमान में अभिभावकों से लेकर समाज में रह रहे हर व्यक्ति का दायित्व है कि छात्रों का सही मार्गदर्शन कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को जाखणीधार ब्लॉक के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपोला के वार्षिकोत्सव में कही। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या मंदिर जाखणीधार के प्रधानाचार्य रविंद्र नेगी ने छात्र-छात्राओं को नैतिकता पाठ पढ़ाया। कहा कि शिक्षकों का लक्ष्य होना चाहिए कि वह छात्रों का नेतृत्व विकास कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।