Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTruck Accident in Chamba-Uttarkashi Road One Dead Two Injured

टिहरी में ट्रक दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल

चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मांडू गांव सुर्याधार के पास बुधवार तड़के सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 2 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
टिहरी में ट्रक दुर्घटना में चालक की मौत, दो घायल

चंबा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मांडू गांव सूर्याधार के पास बुधवार तड़के सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत के साथ दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है। जबकि मृतक का शव भी पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। नई टिहरी थाना पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक मांडू गांव सूर्याधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ 108 सेवा के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटना में चालक विनोद कुमार (30) पुत्र विशन निवासी ग्राम चिल्लौथ थाना धरासू उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि पुलिस व एसडीआरएफ ने घायलों में विजय बिष्ट (36) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी झड़ी पानी चंबा टिहरी गढ़वाल व संतोष देवी (35) पत्नी शिवम वर्मा निवाासी रुड़की जनपद हरिद्वार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया ट्रक चालक विनोद को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच भी कर रही है। पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। रेस्क्यू अभियान में पुलिस सहित एसडीआरएफ के एएसआई दीपक मेहता, राकेश रावत, शैलेंद्र चमोली, अनिल नेगी व रंजीत सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें