युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला
देवप्रयाग, संवाददाता। बाह देवप्रयाग थाना अंतर्गत कुंडी गाँव निवासी युवक का शव यहां जंगल में एक पेड़ पर झूलता मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गय
बाह देवप्रयाग थाना अंतर्गत कुंडी गांव निवासी युवक का शव यहां जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि एक दिन पूर्व कुंडी गांव निवासी 30 वर्षीय युवक विक्की सिंह पुत्र गोविंद सिंह घर से किसी बात पर नाराज होकर निकल गया था। उसकी जब तलाश की गई तो कुंडी गांव के नीचे स्थित जंगल में युवक का शव पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला। विक्की सिंह अविवाहित था और अपने मां-बाप के साथ गांव में ही रहता था। युवक चालक का काम करता था। उसके दोनों भाई भी दूसरी जगह चालक का ही काम करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार युवक कई बार अजीबोगरीब हरकत करते दिखता था। पुलिस इस मामले को पहली नजर में आत्महत्या मान रही है। सौम्य स्वभाव के युवक का अचानक आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर क्षेत्रवासी हैरान हैं। पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।