Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTragic Accident on Rishikesh-Badrinath Highway One Dead in Car Plunge

देवप्रयाग में खाई में गिरी कार, व्यक्ति की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार देवप्रयाग के निकट बीती रात कार के खाई के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कार सवार व्यक्ति दिल्ली से चम

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 25 Sep 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार देवप्रयाग के निकट मंगलवार रात एक कार के खाई के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कार सवार व्यक्ति दिल्ली से चमोली जा रहा था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे बछेलीखाल निवासी ग्रामीणों ने धौलाधार के निकट एक वाहन के गिरने की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं तहसीलदार देवप्रयाग एसएस रावत भी घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी के अनुसार वाहन के सड़क से लगभग सौ मीटर नीचे अंधेरे में घनी झाड़ियों में गिरने से यह पता नहीं चल पा रहा था कि इसमें कितने लोग सवार थे। पुलिस को वाहन के निकट एक व्यक्ति मृत मिला। उसके पास मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान 37 वर्षीय सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह मदान निवासी चंडीगढ़ के रुप में हुई। पुलिस की ओर से यहां चलाए गए सर्च अभियान में कोई अन्य व्यक्ति घटना स्थल पर नहीं मिला। पुलिस ने बुधवार को शव को पीएम के लिए श्रीनगर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें