बर्फ देखने को धनोल्टी क्षेत्र में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़
मंसूरी-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलते ही बर्फ का आनंद लेने व देखने के लिए पर्यटक व स्थानीय लोग उमड़े हैं। दोपहर के बाद पर्यटक व स्थानीय लोग राजमार्ग खुलने के बाद बर्फ देखने को निकल पड़े। दोहपर के...
मंसूरी-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलते ही बर्फ का आनंद लेने व देखने के लिए पर्यटक व स्थानीय लोग उमड़े हैं। दोपहर के बाद पर्यटक व स्थानीय लोग राजमार्ग खुलने के बाद बर्फ देखने को निकल पड़े। दोहपर के बाद खिली धूप में जमकर पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने बर्फबारी में खेलते हुये जमकर आंनद लिया। पर्यटकों के उमड़ने होटल व्यवसायी भी खुश नजर आये। कई सालों बाद दिसम्बर में हुई बर्फबारी से बर्फ का लुप्त उठाने भारी संख्या में सैलानी धनोल्टी, कद्दूखाल, काणाताल एवं चोपडड़ियाल गाँव पहुंचे। धनोल्टी इकोपार्क समिति सचिव एवं काश्तकार अनिल रमोला ने कहा कि बर्फ देखने अब तक पन्द्रह हजार से अधिक सेलानि धनोल्टी, कद्दूखाल, काणाताल, एवं चोपडडियाल गाँव पहुंच चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।