रविवार को धनोल्टी क्षेत्र में जमकर पहुंचे पर्यटक
धनोल्टी व आस-पास के क्षेत्र में बर्फबारी का नजारा लेने के लिए रविवार को जमकर पर्यटक पहुंचे। रात भर पाले के कारण धनोल्टी व चंबा के बीच राजमार्ग फिसलनभरा हो गया। जिसके कारण दिन में कई बार वाहनों को...
धनोल्टी और आस-पास के क्षेत्र में बर्फबारी का नजारा लेने के लिए रविवार को जमकर पर्यटक पहुंचे। रातभर पाले के कारण धनोल्टी और चंबा के बीच राजमार्ग फिसलनभरा हो गया। इसके कारण दिन में कई बार वाहनों को जगह-जगह रोककर आवाजाही करवाई गई। इसके लिए वाहनों के रोकने के लिए धनोल्टी और कद्दूखाल में बैरियर लगाने का भी पुलिस ने काम किया। बीते दिवस हुए बर्फबारी के बाद देर शाम से धनोल्टी और आस-पास के क्षेत्र में पर्यटक उमड़ रहे हैं। रविवार को भी छुट्टी होने के कारण भारी संख्या में दोपहर में पर्यटक उमड़े, लेकिन रात भर बर्फ के ऊपर गिरे पाले के कारण धनोल्टी को जाने वाली सड़कों और राजमार्ग पर वाहन फिसलते नजर आये। जिसके चलते जगह-जगह वाहनों का जाम भी लगने लगा। जिसके लिए पुलिस ने कद्दूखाल व धनोल्टी की तरफ से बैरियर लगाकर कुछ घंटों तक बैरियर लगाये गये। जिससे बीच के वाहनों को धीर-धीरे क्लीयर करवा गया। उसके बाद बैरियर से नियमित तरीके वाहनों को छोड़ा गया। पाले के कारण दिनभर यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को फिसलन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी पर्यटक जमकर धनोल्टी व आस-पास के क्षेत्र में पहुंचे और बर्फ के साथ खेलते नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।